झारखंड: जमशेदपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
झारखंड: जमशेदपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
जमशेदपुर, पांच जनवरी (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को हत्या के आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किये गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) पीयूष पांडे ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-एक) भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पांडे ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई की और संदेह के आधार पर हत्या के आरोपी नाबालिग समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, एक तमंचा, कारतूस, एक धारदार चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप


Facebook


