झारखंड : बारात ले जा रही बस पलटी; पांच लोगों की मौत, 25 अन्य घायल
झारखंड : बारात ले जा रही बस पलटी; पांच लोगों की मौत, 25 अन्य घायल
लातेहार, 18 जनवरी (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को बारात ले जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा महुदनार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा घाटी में हुआ।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर बस लातेहार के महुदनार आ रही थी। बस पलट गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।’’
गौरव ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
भाषा धीरज पारुल
पारुल

Facebook


