हजारीबाग (झारखंड), छह अगस्त (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित एक ‘स्पोंज आयरन’ संयंत्र के ‘इंडक्शन फर्नेस’ में मंगलवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 135 किलोमीटर दूर बरही थानाक्षेत्र में हुई।
बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने घायलों में से एक की बाद में मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विस्फोट किस कारण से हुआ, इसकी अभी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि वहां और लोग तो नहीं फंसे हैं।
भाषा यासिर अमित
अमित