झारखंड: ‘दादी-पोती’ दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पोती के पति को किया गिरफ्तार
झारखंड: ‘दादी-पोती’ दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पोती के पति को किया गिरफ्तार
दुमका, 21 सितंबर (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और उसकी दादी की हत्या करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोना बास्के (71) और उनकी पोती सोना मुर्मू (19) की शुक्रवार रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अमचुआ गांव में उनके घर में हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीतांबर सिंह खेरवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोना मुर्मू के पति राजू सोरेन को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘सोना मुर्मू के पिता बाबूजी मुर्मू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की गई तथा राजू के हाव-भाव संदिग्ध पाए गए। परिस्थितिजन्य साक्ष्य ने संदेह को और बढ़ा दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान उसने (राजू ने) कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उससे छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़ा करती थी। उसे बचाने की कोशिश कर रही उसकी दादी को भी उसने मार डाला।’’
पुलिस के अनुसार, काठीकुंड थाना क्षेत्र के जलवाडूबा निवासी राजू अपने ससुराल में रहता था और शुक्रवार को वह फुटबॉल खेलकर थका हुआ जब घर लौटा तो उसकी पत्नी ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया, जिससे वह भड़क गया।
एसपी ने कहा, ‘‘उसने (आरोपी) दावा किया कि इसी वजह से हत्या हुई। हमने हत्या में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का हथौड़ा और खून से सनी उस टीशर्ट को बरामद कर लिया है, जिसे उसने घटना के वक्त पहना था।’’
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



