मेदिनीनगर (झारखंड), 26 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में छठ पूजा के मौके पर रविवार को सोन नदी में स्नान करने गये तीन लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इनमें से दो लोग बिहार से हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के निकट उस समय हुई जब छह लोग नदी में स्नान करने गये थे और उनमें से तीन लोग तेज बहाव में बह गए।
हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अन्य तैरकर किनारे पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि तीनों में से अंकुश पासवान (22) और आदर्श चंद्रवंशी (22) बिहार के औरंगाबाद और गयाजी जिलों के रहने वाले थे। वे छठ पर्व मनाने के लिए अपनी ससुराल आये थे।
उन्होंने बताया कि अन्य लापता व्यक्ति रजनीश चंद्रवंशी (23) है, जो पोखराही गांव का रहने वाला है।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र