झारखंड: टीएसजेडपी को नागपुर चिड़ियाघर से दो ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ मिले

झारखंड: टीएसजेडपी को नागपुर चिड़ियाघर से दो ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ मिले

झारखंड: टीएसजेडपी को नागपुर चिड़ियाघर से दो ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ मिले
Modified Date: March 15, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: March 15, 2025 10:15 pm IST

जमशेदपुर, 15 मार्च (भाषा) टाटा स्टील वन्यजीव उद्यान (टीएसजेडपी) को पशुओं के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत नागपुर के गोरेवाड़ा चिड़ियाघर से दो ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ मिले हैं।

टीएसजेडपी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बदले में, टीएसजेडपी ने साझेदार संस्थान को अफ्रीकी ग्रे तोते की एक जोड़ी दी है, जिससे प्रजातियों के संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।

बाघ के जोड़े (एक नर और एक मादा) को डॉ. नईम अख्तर (उप निदेशक और उनके पशु चिकित्सकों और निगरानी टीम) द्वारा 18 घंटे की यात्रा के बाद 13 मार्च को एक ट्रक में नागपुर से लाया गया था।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि नए बाघों को बाघ बाड़े की कोठरियों में रखा गया है।

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने चिड़ियाघर में इस लुप्तप्राय प्रजाति के जोड़े बनाने और प्रजनन के लिए विशेष रूप से इस आदान-प्रदान प्रस्ताव को मंजूरी दी।

लाये गये बाघों को अनुभवी पशु चिकित्सकों और चिड़ियाघर के कर्मचारियों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में