केंद्र शासित प्रदेश को परेशानियों से बाहर निकालने के लिए काम करेगी जम्मू कश्मीर सरकार: फारूक
केंद्र शासित प्रदेश को परेशानियों से बाहर निकालने के लिए काम करेगी जम्मू कश्मीर सरकार: फारूक
श्रीनगर, नौ अप्रैल (भाषा) सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार केंद्रशासित प्रदेश को उसकी समस्याओं से बाहर निकालने के लिए काम करेगी, भले ही उसके ‘दुश्मन’ आलोचना करते रहें।
फारूक से विधानसभा में हंगामे और विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि सत्तारूढ़ पार्टी वक्फ संशोधन अधिनियम पर प्रस्ताव नहीं लाई। इस पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘दुश्मन हमेशा रहेंगे, दुश्मन ऐसा कहते रहेंगे, लेकिन हमें जो काम करना है, हम करेंगे और इस राज्य को मुश्किलों से बाहर निकालेंगे।’
अब्दुल्ला यहां एसकेआईसीसी में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक महिलाओं को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक देश मजबूत नहीं होगा।
उन्होंने कहा, ‘महिलाओं की संख्या 50 प्रतिशत है और अब समय आ गया है कि उन्हें उनके अधिकार दिए जाएं। संसद द्वारा पारित (महिला) विधेयक पर तुरंत काम शुरू होना चाहिए ताकि उन्हें उनके अधिकार मिल सकें।’
जम्मू कश्मीर में महिलाओं के लिए एक केंद्र स्थापित करने के संबंध में उनकी पिछली टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम एक महिला केंद्र स्थापित करेंगे। चूंकि यह (जम्मू-कश्मीर) भारत का मुकुट है, इसलिए हम इसकी शुरुआत यहां से करेंगे। मैंने उनसे भूमि की पहचान करने को कहा है और हम उनकी हरसंभव मदद करेंगे।’
महिलाओं से जुड़े लंबित मामलों, खास तौर पर घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों के बारे में पूछे गए सवाल पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारी बेटियां विधानसभा में पहुंचती हैं, जिला विकास परिषद या पंचायतों में चुनी जाती हैं, तो वे अपने अधिकारों के लिए लड़ सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं भी कोशिश करूंगा कि ऐसे मामलों की जल्द सुनवाई हो।’
भाषा जोहेब वैभव
वैभव

Facebook



