जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पाक गोलीबारी में मारे गए नागरिक के परिजनों से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पाक गोलीबारी में मारे गए नागरिक के परिजनों से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पाक गोलीबारी में मारे गए नागरिक के परिजनों से मुलाकात की
Modified Date: May 12, 2025 / 03:42 pm IST
Published Date: May 12, 2025 3:42 pm IST

जम्मू, 12 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए ज़ाकिर हुसैन के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

हुसैन की मौत सात मई को जम्मू के बंटलाब क्षेत्र के खैरी केरण गांव में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में हुई थी।

इस हमले में एक बच्ची समेत दो अन्य लोग घायल हो गए थे।

 ⁠

यह गोलाबारी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद हुई थी।

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा के साथ उपराज्यपाल सिन्हा खैरी केरण गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से भेंट की।

सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।”

परिजनों ने मांग की कि ज़ाकिर हुसैन का नाम 1947 से अब तक के शहीदों की सूची में शामिल किया जाए।

जाकिर के परिजनों में से एक व्यक्ति ने संवाददाताओं से कहा, “हम चाहते हैं कि उनका नाम शहीदों में दर्ज किया जाए और परिवार को जीविकोपार्जन के लिए पेट्रोल पंप आवंटित किया जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि घोषित 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त नहीं है और मुआवजा राशि बढ़ाई जाए।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को हालात शांतिपूर्ण रहे और रातभर किसी प्रकार के संघर्षविराम उल्लंघन की खबर नहीं मिली। यह पिछले दो सप्ताह में पहली शांत रात थी।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को ज़मीन, वायु और समुद्र पर सभी सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनी थी।

भाषा राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में