जम्मू-कश्मीर : घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा; जांच और गश्त तेज

जम्मू-कश्मीर : घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा; जांच और गश्त तेज

जम्मू-कश्मीर : घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा; जांच और गश्त तेज
Modified Date: December 31, 2025 / 05:23 pm IST
Published Date: December 31, 2025 5:23 pm IST

श्रीनगर, 31 दिसंबर (भाषा) नव वर्ष समारोहों के मद्देनजर घाटी भर में, विशेषकर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है और इन स्थानों पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में, विशेष रूप से उन स्थानों पर जहां नव वर्ष समारोह आयोजित होने वाले हैं, जांच और निगरानी तेज कर दी गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए घाटी के महत्वपूर्ण प्रवेश बिंदुओं पर अतिरिक्त जांच की जा रही है और गश्त बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है और सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर उच्च स्तर की सतर्कता बरती जा रही है।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में