जेकेएनपीपी ने जम्मू में महंगाई को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया

जेकेएनपीपी ने जम्मू में महंगाई को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया

जेकेएनपीपी ने जम्मू में महंगाई को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 2, 2021 10:11 am IST

जम्मू दो जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने महंगाई को नियंत्रित करने में कथित तौर पर नाकाम रहने को लेकर बुधवार को यहां भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी का कहना है कि पेट्रोल-डीज़ल व खाने-पीने की चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

जेकेएनपीपी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह की अगुवाई में प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया गया और नारेबाज़ी के बीच भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया।

सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर भारी उत्पाद शुल्क, सड़क उपकर, वैट और किसान उपकर लगाया जा रहा है जिस वजह से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तथा डीज़ल 90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल के महंगा होने के साथ ही घरेलू एलपीजी सिलंडर की कीमतें भी बढ़कर 900 रुपये हो गई है।

सिंह ने कहा कि डेयरी उत्पाद, अनाज, दालें और खाद्य तेल सहित किराने के सामान की ऊंची दरों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई भाजपा के शासन का कीर्तिमान है और लोगों को लूटना भगवा पार्टी का पर्याय बन गया है।

सिंह ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर भी भाजपा पर तंज कसा।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में