जेएनयूएसयू के सदस्यों ने छात्रावास आवंटन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया
जेएनयूएसयू के सदस्यों ने छात्रावास आवंटन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया
नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने 2021 बैच के छात्रों को छात्रावास आवंटित करने की मांग को लेकर बुधवार को ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स’ के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया।
छात्र संघ के सदस्यों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं की बहाली की भी मांग की। उन्होंने “ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करो, जूम पर अब और कक्षाएं नहीं” और “छात्रावास आवंटन तत्काल शुरू किया जाए” लिखी हुई तख्तियां प्रदर्शित कीं।
जेएनयूएसयू की काउंसिलर अनघा प्रदीप ने कहा, “प्रथम वर्ष के छात्रों को छात्रावास आवंटित नहीं होने से उन्हें समस्याएं हो रही हैं। कई आश्वासन दिए जाने के बाद भी डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय द्वारा इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।”
भाषा यश मनीषा
मनीषा

Facebook



