Reported By: Ranjan Dave
,Jodhpur Viral Video/Image Source: IBC24
जोधपुर: Jodhpur Viral Video: जोधपुर में कार ड्राइविंग सीख रहे मामा-भांजे की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला किराने की दुकान पर सामान लेने के लिए खड़ी थी। कार अनियंत्रित होकर महिला पर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Jodhpur Viral Video: मृतक महिला की पहचान भंवरी देवी के रूप में हुई है। यह घटना वीर दुर्गादास कॉलोनी, गली नंबर-6 की बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले में देव नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा 10 जनवरी को हुआ था। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कार चला रहा युवक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।
Jodhpur Viral Video: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चला रहे युवक और उसके मामा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कार चलाना सीख रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जोधपुर में कार ड्राइविंग सीख रहे मामा-भांजे की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। महिला किराने की दुकान पर सामान लेने खड़ी थी, तभी अनियंत्रित कार उस पर चढ़ गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने देव नगर थाने में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।