Rajasthan News :हादसे को ओपन चैलेंज…मौत को न्योता…मालवाहक में ठूंस—ठूंसकर ढो रहे सवारी,आंख मूंदकर बैठे हैं आरटीओ और यातायात विभाग के अधिकारी
राजस्थान के जोधपुर से सड़क सुरक्षा को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक पिकअप वाहन में माल की जगह यात्रियों को बैठाकर ले जाया जा रहा था। यह नजारा दिखाता है कि वाहन चालक कितनी लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
Rajasthan News:
- जोधपुर में पिकअप में यात्रियों को भरकर ले जाने का वीडियो वायरल।
- राजस्थान में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
- प्रशासन से लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग।
Rajasthan News: जोधपुर: राजस्थान में वाहन अब काल बनकर दौड़ रहे हैं। राज्य में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं,लेकिन जनता सुधारने को तैयार नहीं है। यकीनन, वाहन चालक पुलिस और यातायात विभाग को ठेंगा दिखा रहे हैं। दरअसल एक वीडियो जोधपुर से सामने आया है जिसमें एक पिकअप वाहन में माल भरने की जगह यात्रियों को भरकर परिवहन किया जा रहा है।
वाहनों की लापरवाही बनी जानलेवा
Rajasthan News यह नजारा साफ दर्शाता है कि वाहन चालक लोगों की जान जोखिम में डालते हुए जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसी लापरवाही ही लगातार हो रहे सड़क हादसों का कारण बन रही है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में पहले भी तीन बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं। सड़क पर कई वाहन अपनी निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक भार और यात्रियों के साथ दौड़ रहे हैं। वाहन चालक का यह दुस्साहस लोगों के जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा दुस्साहस कोई और न करे और जनहानि से बचा जा सके।
नियमों का पालन जरूरी
Rajasthan News सड़क पर वाहन चलाना एक जिम्मेदारी है। वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उनके साथ अन्य लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। नियमों का पालन करके ही हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। प्रशासन को ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके।

Facebook



