देहरादून में पत्रकार की मौत, भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया

देहरादून में पत्रकार की मौत, भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया

देहरादून में पत्रकार की मौत, भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया
Modified Date: December 17, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: December 17, 2025 7:19 pm IST

देहरादून, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र में पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के संबंध में पुलिस ने अमित सहगल नाम के व्यक्ति के खिलाफ हत्या, घर में जबरन घुसने और झपटमारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि सहगल के खिलाफ यह मुकदमा मृतक पत्रकार के भाई अरविंद मिश्रा द्वारा इस संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया।

तहरीर में कहा गया है कि 15 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे सहगल कुछ लोगों के साथ एक गिरोह बनाकर पंकज मिश्रा के घर आया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी।

 ⁠

सहगल ने पंकज मिश्रा के सीने और पेट पर लात-घूंसे मारे जिससे उनके मुंह से खून निकलने लगा। मारपीट के बाद सहगल ने पंकज का मोबाइल फोन भी छीन लिया । इस बीच, पंकज की पत्नी लक्ष्मी ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना देनी चाही तो सहगल और उसके साथियों ने उनका भी फोन छीन लिया और उससे बदसलूकी करते हुए भाग गए।

तहरीर के अनुसार, इसके बाद पंकज ने किसी राहगीर के फोन से पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर आने के बाद पुलिस ने पंकज से अपनी चिकित्सा जांच कराने और तहरीर लिखाने को कहा लेकिन उन्होंने चोट और डर के कारण रात में न जाने तथा सुबह कार्रवाई करने की बात कही।

घटना के कुछ घंटों बाद मंगलवार तड़के तीन बजे पंकज ने अपनी पत्नी से कहा कि उनके पेट में दर्द हो रहा है और इसके बाद जैसे ही वह बिस्तर से खड़े हुए, अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। तहरीर में कहा गया है कि पंकज की पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें दून अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में सहगल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 304, 333 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती तौर पर जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर पंकज मिश्रा ने सहगल के खिलाफ कोई पोस्ट लिखा था जिससे सहगल नाराज हो गया था और संभवत: इसी कारण उसने मारपीट की।

भाषा

दीप्ति रवि कांत


लेखक के बारे में