बंगाल चुनाव को लेकर पत्रकार रासबिहारी की पुस्तक का विमोचन |

बंगाल चुनाव को लेकर पत्रकार रासबिहारी की पुस्तक का विमोचन

बंगाल चुनाव को लेकर पत्रकार रासबिहारी की पुस्तक का विमोचन

:   Modified Date:  March 3, 2023 / 08:11 PM IST, Published Date : March 3, 2023/8:11 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा और भय का माहौल व्याप्त होने का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस विषय पर निर्भीकता से लिखे जाने की आवश्यकता है।

विजयवर्गीय ने यह बात यहां अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में पत्रकार रासबिहारी की 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर आधारित पुस्तक ‘भय आतंक का चुनाव’ का विमोचन करते हुए कही।

विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मीडिया में भय-आतंक के माहौल के बावजूद वरिष्ठ पत्रकार रासबिहारी ने निर्भीकता के साथ पुस्तक लिखी है। उन्होंने कहा कि आज इस प्रकार के निर्भीक लेखन की आवश्यकता है।

इस अवसर पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने कहा कि बंगाल चुनाव के बारे में इस पुस्तक में कई खुलासे किए गए हैं।

पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर ने इस अवसर पर कहा कि बंगाल की रक्तरंजित राजनीति पर पुस्तक लिखना वाकई बहुत साहस का काम है। उन्होंने कहा कि पुस्तक की जानकारियां बंगाल के अंदरूनी इलाकों में जाकर जुटायी गयी हैं।

भाषा

माधव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)