Mallikarjun Kharge : ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म-पर्ची खत्म’..! खरगे की PC के बाद पत्रकारों ने लिए मजे, कहा- ‘जितनी पर्ची लाये थे ख़त्म हो गई’
Mallikarjun Kharge Press Conference: जयराम रमेश, खरगे और वेणुगोपाल उठने लगे तो कुछ लोगों की आवाज आई की जयराम रमेश जी की पर्ची खत्म हो गई है।
Lok Sabha Election 2024 Result
Mallikarjun Kharge Press Conference : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब कम ही समय रह गया है। चुनाव से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पीएम मोदी की लक्षद्वीप वाली तस्वीरों पर निशाना साधा है। साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रूपरेखा बताई। मल्लिकार्जुन ने सभी सवालों के जवाब देने के बाद जैसे ही जाने लगे तो कुछ पत्रकारों के सवाल अधूरी रह गए। इस बीच जैसे ही जयराम रमेश, खरगे और वेणुगोपाल उठने लगे तो कुछ लोगों की आवाज आई की जयराम रमेश जी की पर्ची खत्म हो गई है। इस बीच फिर भी कुछ लोग लगातार सवाल पूछते रहे।
खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Mallikarjun Kharge Press Conference : मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर तो जाते नहीं हैं। लक्षद्वीप जाकर समुंदर किनारे अपनी तस्वीरें खिचवाने में व्यस्त रहते हैं। खरगे ने कहा कि मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन मोदी वहां नहीं गए। वे राम मंदिर साइट या बीच पर जाते हैं और फोटो सेशन कराते हैं। वे मुंबई या केरल जाते हैं, हर जगह जाते हैं, आप उनकी फोटो हर जगह देख सकते हैं…वे इस तरह फोटो खिंचवाते हैं, जैसे भगवान दर्शन दे रहे हों।
खरगे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा लोगों तक पहुंचने के लिए हमारी पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने जा रही है। जो पूर्व से लेकर पश्चिम तक चलेगी। खरगे ने कहा कि हमने लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का संसद के माध्यम से भी प्रयास किया लेकिन अगर संसद में चुप रहो तो दिक्कत और अगर कुछ बोलो तो निष्कासित कर दिया जाता है।
पर्ची ख़त्म- PC ख़त्म @Jairam_Ramesh जी जितनी पर्ची लाये थे ख़त्म हो गई 🤣 pic.twitter.com/iud8CbwGXY
— Social Tamasha (@SocialTamasha) January 6, 2024

Facebook



