कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कह दी ये बात
देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जानें वाली कांग्रेस में नेताओ के पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमनें का नाम नही ले रहा है। हाल ही कांग्रेस पार्टी के पांच दिग्गज नेताओ नें पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिनमें गुलाम नबी प्रमुख हैं। आज कांग्रेस पार्टी की हालत बद से बत्तर होती जा रही है।
गुवाहटी: देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जानें वाली कांग्रेस में नेताओ के पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमनें का नाम नही ले रहा है। हाल ही कांग्रेस पार्टी के पांच दिग्गज नेताओ नें पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिनमें गुलाम नबी प्रमुख हैं। आज कांग्रेस पार्टी की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। नेताओ नें अलग कारण बता कर सोनियां गांधी के सामनें इस्तीफे रखे हैं। इसी सब को लेकर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा नें अपना बयान दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि, “कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 40-50 साल बाद पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि यह न तो क्षेत्रीय है और न ही राष्ट्रीय पार्टी है, यह पारिवारिक पार्टी बन गई है”। नड्डा इस समय गुवाहटी के दौरे पर हैं।
Read More:विश्व स्तर पर बजा छत्तीसगढ़ का डंका, WHO ने सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को सराहा
किस किस नेता छोड़ा कांग्रेस का दामन
कई सारे नेताओं कांग्रेस का दामन छोड़ा है इनमें गुलाम नबी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, के साथ जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम शामिल है। नेताओ की लिस्ट बड़ी लंबी है मैने कुछ प्रमुख की जानकारी आपको दी है।

Facebook



