न्यायाधीश केवल फैसले देकर नहीं, बल्कि सहानुभूतिपूर्वक सुनकर सामाजिक घावों को भरते हैं: चंद्रचूड़

न्यायाधीश केवल फैसले देकर नहीं, बल्कि सहानुभूतिपूर्वक सुनकर सामाजिक घावों को भरते हैं: चंद्रचूड़

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 08:56 PM IST

शिलांग, 15 अगस्त (भाषा) भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीश केवल अपने फैसलों के माध्यम से ही नहीं, बल्कि सहानुभूति के साथ नागरिकों की बात सुनकर सामाजिक घावों को भरने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

वह मेघालय उच्च न्यायालय में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी, किसी नागरिक की बात को धैर्यपूर्वक सुनना ही उसके घाव भरने का काम करता है।’’

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्रता केवल औपनिवेशिक शासन से ही मुक्ति नहीं, बल्कि मन और आत्मा की आंतरिक मुक्ति भी है।

युवाओं से भारत की विविधता की रक्षा करने का आग्रह करते हुए, उन्होंने अपनी उद्यमशीलता ऊर्जा को बढ़ाने और उसे आत्म-प्रेरणा में बदलने का आह्वान किया।

पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य में ‘‘शासन का प्रहरी’’ और नागरिकों एवं कानून के बीच सेतु होने के लिए मेघालय उच्च न्यायालय की प्रशंसा की।

इससे पहले, मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आई पी मुखर्जी ने न्यायमूर्ति एच एस थांगख्यू, न्यायमूर्ति डब्ल्यू डिएंगदोह और न्यायमूर्ति विश्वदीप भट्टाचार्य, न्यायिक अधिकारियों, न्यायालय के कर्मचारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

भाषा शफीक रंजन

रंजन