जम्मू-कश्मीर में टैंकर से कुचलकर न्यायिक अधिकारी की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में टैंकर से कुचलकर न्यायिक अधिकारी की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में टैंकर से कुचलकर न्यायिक अधिकारी की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार
Modified Date: May 14, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: May 14, 2025 3:29 pm IST

बनिहाल/जम्मू, 14 मई (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर की चपेट में आने से एक न्यायिक अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिला अदालत के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रभात सिंह (59) दोपहिया वाहन से मुख्य जिला एवं सत्र अदालत जा रहे थे, तभी रामबन में मारूग के पास टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। वह धनमस्ता-पोगल के निवासी थे।

रामबन के थाना प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में लेकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ (जेईडब्ल्यूए), रामबन ने जिला अदालत में शोक सभा आयोजित की और कुछ समय के लिए मौन रखकर दिवंगत सहयोगी को श्रद्धांजलि दी।

बैठक में सिंह के परिवार के प्रति एकजुटता भी व्यक्त की गई।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में