जस्टिस जोसेफ का नाम आखिरी में रखने से कई जजों ने जताई नाराजगी

जस्टिस जोसेफ का नाम आखिरी में रखने से कई जजों ने जताई नाराजगी

  •  
  • Publish Date - August 7, 2018 / 03:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नये विवाद की वजह न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिये सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को वरिष्ठता क्रम में तीसरे स्थान पर रखा जाना है।

पढ़ें- रायपुर में किकी चैलेंज में शामिल होने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस, सोशल मीडिया में दी समझाइश

इन सबके बीच आज सुप्रीम कोर्ट के तीन नए जजों को आज शपथ भी लेना है। वरिष्ठता सूची में जस्टिस केएम जोसेफ का नाम सबसे आखिरी में रखने पर सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज हैं। जिन्होंने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मिलकर इस पर चिंता जताई। कॉलेजियम सदस्य जस्टिस एमबी लोकुर और कुरियन जोसेफ के साथ कुछ अन्य जजों ने काम शुरू करने से पहले लाउंज में चाय के दौरान चीफ जस्टिस के समक्ष यह मुद्दा उठाया।

पढ़ें- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 34 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखिए सूची

चीफ जस्टिस ने यह मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया है। जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता से छेड़छाड़ के आरोपों का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठा। कांग्रेस नेता के वेणुगोपाल ने जस्टिस जोसेफ का नाम लिए बिना कहा कि सरकार न्यायपालिका की हर नियुक्ति में अपना दखल चाहती है। उन्होंने कहा कि जस्टिस जोसेफ ईमानदार जज हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24