Jyoti Malhotra wanted to get married in Pakistan || Image- rtv File
Jyoti Malhotra wanted to get married in Pakistan: नई दिल्ली: महिला यूट्यूबर और जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे है। भारत के अफसर उससे कड़ाई से पूछताछ करते हुए उसके इरादे जानने की कोशिश में जुटे है। इस पूछताछ और जांच में बड़ी और हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है।
दरअसल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन की वाट्सएप चैट सामने आई है। जिसमें खुलासा हुआ कि ज्योति पाक में शादी करना चाहती थी। हसन कहता है ‘JO यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है कि हमेशा खुश रहो। हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।’ इस पर ज्योति ने हंसी वाला इमोजी भेजते हुए लिखा ‘मेरी शादी पाक में करवा दो।’ सूत्रों के अनुसार ज्योति हसन से काफी बात करती थी।
Jyoti Malhotra wanted to get married in Pakistan: पाकिस्तान के लिए देश के खिलाफ जासूसी के आरोपों से घिरी युट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एमपी कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ जासूस महिला ज्योति दो दिनों के लिए उज्जैन आई हुई थी। इस दौरान उसने बाबा महाकाल के दर्शन का वीडियो अपना यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि, ज्योति मल्होत्रा से उसके उज्जैन आने से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे। पूछताछ और रिमांड के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। यह एसआईटी जल्द ही हिसार भेजी जाएगी।
Jyoti Malhotra wanted to get married in Pakistan: ज्योति मल्होत्रा का उज्जैन ही नहीं बल्कि अयोध्या कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जो अयोध्या का है। इससे स्पष्ट होता है कि ज्योति मल्होत्रा अयोध्या भी आई थी। ये वीडियो 32 सेकेंड का है, लेकिन इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या की कई लोकेशन के बारे में जानकारी शेयर की है।
दरअसल, रामलला के दर्शन मार्ग से जय श्री राम कहते हुए ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 32 सेकेंड के इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला की धरती को पावन बता रही है। उसने माथे पर जय श्री राम का टीका भी लगा रखा है। यह वीडियो देखने में सर्दी के मौसम का लग रहा है, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा ने जैकेट पहन रखी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला का दूर से दर्शन करने के लिए कह रही है।
Jyoti Malhotra wanted to get married in Pakistan: गौरतलब हैं कि, भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति के साथ गजाला नाम की महिला के साथ 6 ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उसके सहयोगी थे। फिलहाल मामले में जांच जारी है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ भी संबंध जिनके साथ मिलकर उसने कई संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कीं।
मिली जानकारी के अनुसार ज्योति मलहोत्रा ने साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान पाकिस्तान में ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। इस मुलाकात के बाद ज्योति और दानिश के बीच अच्छे संबंध बन गए। इसके बाद दानिश ने ज्योति की दोस्ती कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से कराई, जिनके साथ वह वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में रहती थी। बताया गया कि ज्योति इन प्लेटफार्म के माध्यम से कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट्स को शेयर करती थी। जानकारी ये भी मिल रही है कि ज्योति हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ बाली ट्रिप पर भी गई थी।
Jyoti Malhotra wanted to get married in Pakistan: बता दें कि यह केवल ज्योति तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि इससे एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें पंजाब और हरियाणा के कई जिलों के लोग शामिल हैं। ये सभी आरोपी या तो पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थे या उनके लिए वित्तीय लेनदेन का माध्यम बने हुए थे। जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला भी शामिल है, जो दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी। इसके अलावा यामीन मोहम्मद शामिल है, जो दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था। वहीं हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो को अरेस्ट किया गया है। यह पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया था, उसने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे।