ज्योतिबा फुले का जीवन और कार्य भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : ओम बिरला |

ज्योतिबा फुले का जीवन और कार्य भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : ओम बिरला

ज्योतिबा फुले का जीवन और कार्य भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : ओम बिरला

:   Modified Date:  April 11, 2024 / 11:29 PM IST, Published Date : April 11, 2024/11:29 pm IST

कोटा (राजस्थान), 11 अप्रैल (भाषा) राजस्थान की कोटा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ओम बिरला ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सुधारक ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके कार्य भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।

बिरला ने बृहस्पतिवार को यहां एक कार्यक्रम में फुले की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने समाज में सभी रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए ‘महिला शिक्षा की अलख जलाई’ और अपना जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि तमाम आपत्तियों और विरोध के बावजूद जिस तरह फुले ने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षा दी और उन्हें शिक्षिका बनाया, वह देश में हर किसी के लिए एक प्रेरणा है।

बिरला ने दावा किया कि शिक्षा की उसी अलख को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला शिक्षा और रोजगार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा शक्ति का ही नतीजा है कि महिला आरक्षण विधेयक संसद में भारी बहुमत से पारित हो सका।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)