मक्कल निधि मय्यम में कमल हासन ने कई नए पदाधिकारी नियुक्त किए

मक्कल निधि मय्यम में कमल हासन ने कई नए पदाधिकारी नियुक्त किए

मक्कल निधि मय्यम में कमल हासन ने कई नए पदाधिकारी नियुक्त किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: June 26, 2021 10:23 am IST

चेन्नई, 26 जून (भाषा) तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक एवं अध्यक्ष कमल हासन ने पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए शनिवार को महासचिव समेत कई नये पदाधिकारी नियुक्त किए।

विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी उपाध्यक्ष आर महेंद्रन समेत कई पदाधिकारियों के इस्तीफे के मद्देनजर ये बदलाव किए गए हैं। विधानसभा चुनाव में मक्कल निधि मय्यम एक सीट तक नहीं जीत सकी थी।

एमएनएम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कमल हासन ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक ऑनलाइन बैठक के दौरान कई पदों पर नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की।

 ⁠

विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी में दो प्रमुख राजनीतिक सलाहकार, दो उपाध्यक्ष, तीन राज्य सचिव, एक अतिरिक्त केन्द्रीय कार्यकारी समिति का सदस्य और नरपानी इयक्कम (कल्याण) मोर्चे के समन्वयक की नियुक्ति की गई है। इसके अनुसार आने वाले दिनों में और भी नियुक्तियां की जाएंगी।

कमल हासन अब खुद ही एमएनएम के महासचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में एमएनएम और उसके सहयोगी दल का एक भी उम्मीदवार जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सका। इसके बाद एमएनएम के उपाध्यक्ष आर महेन्द्रन समेत कई नेताओं ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी थी। चुनाव परिणाम के बाद कमल हासन ने कहा था कि पार्टी को मजबूत करने की दिशा में वह कुछ आवश्यक कदम उठाएंगे।

वयोवृद्ध राजनेता पाला करुप्पैया और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सहयोगी पी वेल्लाइसामी को एमएनएम का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है जबकि ए जी मौर्य और थंगावेलु को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

कमल हासन ने एक बयान में नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनसे पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में