#SarkaronIBC24: दूर हो गई ‘नाथ’ नाराजगी! आएंगे राहुल गांधी, कमलनाथ ने की ये अपील, देखें खास रिपोर्ट
#SarkaronIBC24: दूर हो गई 'नाथ' नाराजगी! आएंगे राहुल गांधी, कमलनाथ ने की ये अपील, देखें खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: #SarkaronIBC24 राहुल गांधी की न्याय यात्रा मार्च के शुरू में मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है। पार्टी नेता इसकी तैयारी में लगे हैं। हाल ही पार्टी के भीतर उठा कमलनाथ संकट भी टल चुका है। ऐसे में कांग्रेसियों ने न्याय यात्रा के पहले राहत की सांस ली है।
#SarkaronIBC24 इस बीच पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने X पर राहुल के न्याय यात्रा के समर्थन में पोस्ट लिखा और प्रदेश की जनता के साथ ही पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से न्याय यात्रा में पूरे जोश से शामिल होने की अपील की।
कमलनाथ ने लिखा कि मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कई अगवानी के लिए उत्साहित हैं। अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ राहुल गांधी ने सड़क पर उतरकर निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया है। लिहाजा हम और आप मिलकर अन्याय के खिलाफ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुंचाएंगे। कमलनाथ ने इस पोस्ट के जरिए पार्टी को ये संदेश भी देने की कोशिश की है कि ना तो वो कांग्रेस छोड़ रहे हैं और ना ही नाराज हैं।

Facebook



