कमला से कल ही कहा था कि तुम जीतने जा रही हो : सीनेटर के मामा

कमला से कल ही कहा था कि तुम जीतने जा रही हो : सीनेटर के मामा

कमला से कल ही कहा था कि तुम जीतने जा रही हो : सीनेटर के मामा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: November 7, 2020 7:48 pm IST

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस की उपलब्धि से गदगद उनके मामा गोपालन बालचंद्रन ने शनिवार को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही अपनी भांजी से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं और अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बनेंगी।

अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दे दी है।

 ⁠

भारतीय मूल की 56 वर्षीय हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला होंगी। वह देश की पहली भारतीय मूल की, पहली अश्वेत और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति होंगी।

बालचंद्रन ने हैरिस को योद्धा करार देते हुए कहा कि वह बेहद ”खुश और गर्व” महसूस कर रहे हैं।

गिनती को लेकर जारी चिंता के सवाल पर बालचंद्रन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ” बाइडेन-हैरिस की जीत ऐसी है जिसे हम देखना चाहते थे। मैंने कल ही कमला से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं।”

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में