Assam PCC Latest News: सीएम हिमंता ने कांग्रेस को दिया झटका.. तीन बार के विधायक ने PCC को भेजा इस्तीफा, अब BJP को समर्थन..
Kamalakhya Dey Purkayastha Resignation
गुवाहाटी: लोकसभा चुनाव से पहले असम में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और तीन बार के विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने भाजपा का हाथ थामने का फैसला किया है। पुरकायस्थ ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत एनएसयूआई से की थी। वे 2011 में करीमगंज जिले से विधायक बन गए। 2016 में दूसरी बार अपनी उत्तरी करीमगंज विधानसभा सीट जीतने में सफल रहे। उन्होंने 2021 में फिर से वही सीट जीती और असम में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने।
बताया अजा रहा हैं कि हाल ही में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ हुई मीटिंग में उन्हें भगवा दल में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस विधायक ने आईएएनएस से कहा, “हां, मुझे मुख्यमंत्री से प्रस्ताव मिला है और मैंने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।”
Assam Congress MLA Kamalakhya Dey Purkayastha who extended his support, along with another Congress MLA Basanta Das, resigns from the post of Working President of Assam Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/3JClRgT4W4
— ANI (@ANI) February 14, 2024
इस बीच, यह साफ़ नहीं है कि पुरकायस्थ सीधे बीजेपी में शामिल होंगे या सदन के अंदर और बाहर हिमंता सरकार का समर्थन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सरमा ने पुरकायस्थ को सलाह दी है कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दिए बिना भाजपा को समर्थन देने का ऐलान करें, ताकि फिलहाल उन्हें विधायक पद न गंवाना पड़े।
एक अन्य विधायक शशिकांत दास, जो कांग्रेस के टिकट पर राहा निर्वाचन क्षेत्र से जीते थे, ने पहले इसी तरह भाजपा का समर्थन किया था। कांग्रेस ने दास को पार्टी से निलंबित कर दिया हैं।
विभाकर भी हुए अलग
इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा दिया है। विभाकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया। विभाकर ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके बुधवार दोपहर को ही बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।
Hon’ble Congress President Shri @kharge ji!
Respected Sir,
I hereby tender my resignation from the primary membership of Indian National Congress (@INCIndia)
Regards
Vibhakar Shastri— Vibhakar Shastri (@VShastri_) February 14, 2024

Facebook



