Kangana Ranaut/Image Credit: @kanganaranaut
Kangana Ranaut: इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी को ठीक से एक महीना भी नहीं हुआ था कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने शिलांग में हनीमून के बहाने उसे लेजाकर कॉन्ट्रैक्ट किलर से मौत के घाट उतरवा दिया। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि, सोनम ने गाजीपुर पुलिस को खुद को सरेंडर कर दिया और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, अब इस मामले पर मंडी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का गुस्सा फुटा है। उन्होंने सोनम को लेकर कई तीखे शब्द अपने इंटाग्राम के पोस्ट पर लिखें हैं।
राजा रघुवंशा हत्याकांड मामले पर कंगना का रिएक्शन
बता दें कि, कंगना राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बातें रखने से कभी पीछे नहीं हटतीं। राजा रघुवंशा हत्याकांड मामले में कंगना ने कहा कि, ‘यह कितना बेहुदा है कि एक लड़की अपने पेरेंट्स के डर की वजह से शादी से मना नहीं कर सकती है, लेकिन वही महिला अपने पति की सुपारी देकर उसका मर्डर करवा सकती है। यह केस मेरे दिमाग से निकल नहीं रहा है, मूर्ख लोग समाज के लिए खतरा है’।कंगना ने आगे लिखा कि, ‘उफ्फ, अब तो सिर दर्द भी होने लगा है, क्या वो महिला तलाक नहीं ले सकती थी? या फिर अपने लवर के साथ भाग नहीं सकती थी, कितना ही क्रूर, जघन्य और उससे भी ज्यादा बेतुका और मूर्खतापूर्ण है ये सब’।
कंगना ने लोगों को किया सावधान
कंगना ने लोगों को सचेत करते हुए आगे लिखा कि, मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में ना लें, वह समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। सांसद कंगना ने कहा कि, ‘मूर्ख लोगों पर हम यह सोचकर हंस देते हैं कि उससे हमारा क्या नुकसान है, मूर्ख और बुद्धिमान दोनों ही खतरे से खाली नहीं होते हैं, बस फर्क इतना है कि मूर्ख को पता नहीं क्या वो कर देगा, दूसरा मूर्खों से बचकर चलें’।
सोनम रघुवंशी की मेघालय पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड
बता दें कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की मंगलवार को मेघालय पुलिस को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल गई। इससे पहले दिन मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को बिहार के पटना के फुलवारी सरीफ पुलिस स्टेशन लेकर आई थी। मेघालय पुलिस के मुताबिक, वह इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की कथित हत्या की मुख्य आरोपी है। इससे पहले सोमवार को इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीन आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड मेघालय पुलिस को मिल चुकी है। वही इस पूरे हत्याकांड के चौथे आरोपी आनद कुर्मी को भी कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
Kangana Ranaut/Image Credit: @kanganaranaut