करण जौहर ने लोगों से शालीनता दिखाने की अपील की
करण जौहर ने लोगों से शालीनता दिखाने की अपील की
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखते हुए यह इच्छा जताई कि लोग दूसरों की असफलताओं से ज़्यादा उनकी सफलताओं का जश्न मनाएं।
हालांकि जौहर ने अपनी बातों के पीछे कोई सीधा संदर्भ नहीं दिया, लेकिन उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उनके प्रोडक्शन बैनर की कुछ फिल्मों का प्रदर्शन कमजोर रहा और सोशल मीडिया के एक वर्ग से उन्हें तीखी ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना पड़ा।
अपने पोस्ट में जौहर ने सवाल उठाया कि क्या लोगों ने शालीनता खो दी है।
उन्होंने लिखा, ‘‘शालीनता… क्या यह अब कोई परायी चीज बन गई है? क्या हम एक समाज के रूप में पुराने ज़माने की शालीनता खो चुके हैं? क्या हमने संदेशों और ईमेल का जवाब देने की शालीनता भी खो दी है… या अगर जवाब देते भी हैं तो क्या हम एक-एक शब्द में जवाब नहीं देते? क्या हम दूसरों की सफलताओं का जश्न मनाने में असमर्थ हो गए हैं और क्या हम उनकी असफलताओं का जश्न मनाना बंद नहीं कर सकते?’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्या हम पूरे दिल से तारीफ कर सकते हैं और बिना पक्षपात, गुस्से और रोष के आलोचना कर सकते हैं? क्या हम सोशल मीडिया को अपनी ही नाकामियों, कमियों या भीतर की नकारात्मक भावनाओं का कचरा-घर बनाना बंद कर सकते हैं?’’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के फिल्म निर्माता ने लोगों से उस शालीनता को फिर से जीवित करने की अपील की जो ‘‘दशकों से वेंटिलेटर पर’’ है।
जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं, जिनमें ‘‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’’ और हाल में रिलीज हुई ‘‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’’ शामिल हैं।
भाषा गोला माधव
माधव

Facebook



