कर्नाटक में मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
कर्नाटक में मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरु हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरु हुई। पोस्टल बैलेट के शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। मतदान के बाद तमाम एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बताए गए थे। राज्य की 224 सदस्यों वाली विधानसभा के 222 सीटों के लिए 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था।
आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था।जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था।
मतगणना के शुरूआती रुझानों में कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 17 सीटों पर बढ़त, बीजेपी को तीन और जेडीएस को भी तीन सीटों पर बढ़त दिख रही है।
यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट में फेरबदल, वित्त पीयूष गोयल को, स्मृति से छीना गया सूचना-प्रसारण मंत्रालय
उधर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए हवन करके जीत के लिए प्रार्थना की। जनता दल (जेडीएस) के सीएम फेस पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने नतीजों से पहले पूजा पाठ की है। त्रिशंकु विधानसभा की आशंका के बीच पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है।
मतगणना स्थल पर 50 हजार का पुलिस बल तैनात किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है। सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस एक बार फिर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने दावा किया कि अब कर्नाटक से कांग्रेस के जाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ आएगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



