BJP के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध! शहर की मेयर दिग्गज भाजपा नेत्री के साथ कांग्रेस में शामिल

Hyderabad Mayor Vijayalakshmi join Congress: कर्नाटक की भाजपा नेता तेजस्विनी गौड़ा और हैदराबाद की मेयर विजयलक्ष्मी कांग्रेस में शामिल

BJP के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध! शहर की मेयर दिग्गज भाजपा नेत्री के साथ कांग्रेस में शामिल

Shahid Siddiqui Resigns From RLD

Modified Date: March 30, 2024 / 08:49 pm IST
Published Date: March 30, 2024 6:59 pm IST

Hyderabad Mayor Vijayalakshmi join Congress: नयी दिल्ली/हैदराबाद।  कर्नाटक में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता तेजस्विनी गौड़ा शनिवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गईं। उधर, हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की मेयर विजयलक्ष्मी आर गडवाल भी कांग्रेस में शामिल हुईं।

नयी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव जयराम रमेश और पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा की उपस्थिति में गौड़ा यहां कांग्रेस में शामिल हुईं। इस दौरान गौड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं करती। गौड़ा 2004 से 2009 के बीच कांग्रेस सांसद रहीं और 2014 में भाजपा में शामिल हो गई थीं।

read more:  Anup Mishra Health: अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे की तबीयत बिगड़ी, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती 

 ⁠

Hyderabad Mayor Vijayalakshmi join Congress

जयराम रमेश ने कहा ‘हम कर्नाटक की राजनीति में सक्रिय नेता तेजस्विनी गौड़ा का कांग्रेस में स्वागत करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि तेजस्विनी जी आने वाले चुनाव में सक्रिय रहेंगी। तेजस्विनी 2004 से 2009 के बीच कांग्रेस सांसद के तौर पर विभिन्न मुद्दों पर मुखर रहीं। हमें खुशी है कि वह कांग्रेस में लौट आयी हैं।”

गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस महज जबानी जमा खर्च में नहीं, बल्कि काम में विश्वास करती है और इतिहास इसका साक्षी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं करती। पूर्व पत्रकार गौड़ा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 में से 23 सीट जीतेगी।

गौड़ा 2014 में भाजपा में शामिल होने के बाद 2018 में विधायक बन गईं। वह भाजपा की प्रवक्ता भी रही थीं। एमएलसी के रूप में उनका कार्यकाल जून 2024 में समाप्त होना था। वह कनकपुरा क्षेत्र से 14वीं लोकसभा (2004-2009) की सदस्य थीं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जनता दल (सेक्युलर) के प्रत्याशी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को हराया था।

read more: Assembly Election 2024 : ना वोटिंग.. ना काउंटिंग, फिर भी आया गया चुनाव का परिणाम, 10 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर 

वहीं, हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, कांग्रेस की तेलंगाना प्रभारी दीपादास मुंशी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में (जीएचएमसी) की मेयर विजयलक्ष्मी आर गडवाल कांग्रेस में शामिल हुईं। विजयलक्ष्मी के कांग्रेस में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में जीएचएमसी सीमा में पार्टी को बढ़त मिलने की उम्मीद है।

हाल के विधानसभा चुनावों में जीएचएमसी की सीमा के अंतर्गत आने वाली 24 सीट में से कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, हालांकि उसने बहुमत हासिल किया था।

विजयलक्ष्मी के पिता और बीआरएस के राज्यसभा सदस्य के केशव राव ने शुक्रवार को कहा था कि वह कांग्रेस में लौट आएंगे। केशव राव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की।

read more: पुलिसकर्मी गाड़ी में भराने लगे पेट्रोल, आगे से उतरकर फरार हुआ नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, वीडियो CCTV में कैद..देखें 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com