Karnataka Assembly Election 2023: जदएस ने 6 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, अब तक 149 प्रत्याशी घोषित
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव: जदएस ने छह उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, अब तक 149 प्रत्याशी घोषित
Karnataka Assembly Election 2023: बेंगलुरु, 15 अप्रैल । जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को छह और उम्मीदवारों की सूची जारी की।
इसके साथ ही पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या बढ़कर 149 हो गई है। पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जबकि शुक्रवार को 50 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी।
पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रघु अचार को चित्रदुर्ग से मैदान में उतारा है। वह कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने के बाद हाल में जद (एस) में शामिल हो गए थे।
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी जद (एस) ने पूर्व विधायक डॉ. भारती शंकर को वरुणा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और भाजपा के मंत्री वी. सोमन्ना से होगा।
टिकट नहीं दिए जाने पर कांग्रेस छोड़कर शनिवार को जद(एस) में शामिल होने वाले डॉक्टर देवराज पाटिल को बागलकोट से मैदान में उतारा गया है।
एम. एन. मुथप्पा को कोडागु जिले के जिला मुख्यालय शहर मेडिकेरी से टिकट मिला है और अमरश्री को मूडबिद्री से मैदान में उतारा गया है।
read more:CG News : सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, नाराज लोगों ने जाम की सड़क
जद (एस) ने यादगीर से पूर्व मंत्री ए. बी. मलाका रेड्डी को टिकट दिया है। मलाका रेड्डी एक समय कांग्रेस सरकार में मंत्री थीं और 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं।
इस बीच, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के रिश्तेदार और उनके निजी सहायक के रूप में काम कर चुके एन.आर. संतोष जद (एस) में शामिल हो गए। संतोष ने 2019 में कांग्रेस और जद (एस) की गठबंधन सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाई थी।
संतोष अरासीकेरे से भाजपा के टिकट पर नजर गड़ाए हुए थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया। संतोष ने हाल ही में जद (एस) सुप्रीमो देवेगौड़ा से मुलाकात की थी।

Facebook



