कोरोना काल में नियुक्त किए गए कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों की सैलरी में बढ़ोतरी, अब हर माह 60 हजार रुपए मिलेगी सैलरी

कोरोना काल में नियुक्त किए गए कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों की सैलरी में बढ़ोतरी, अब हर माह 60 हजार रुपए मिलेगी सैलरी

  •  
  • Publish Date - July 2, 2020 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

बेंगलुरु: कोरोना संकट के दौरान मरीजों के उपचार के लिए राज्य की सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट बेस में एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति की है। नियुक्ति के दौरान सरकार ने इन डॉक्टरों की सैलरी 45 हजार रुपए प्रति माह तय किया था। लेकिन अब सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों की सैलरी में बढ़ोतरी करते हुए 60 हजार रुपए प्रति माह भुगतान करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और आयुक्तों को निर्देश जारी ​कर दिया है।

Read More: तीन राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता, यहां लगातार दूसरे दिन आया भूकंप.. देखिए

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में अब तक कुल 16514 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 8063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 235 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8198 संक्रमितों का उपचार जारी है।

Read More: एंड्रॉयड और आईफोन के लिए WhatsApp में आए ये नए फिचर्स, सुविधाओं के साथ अंदाज भी होगा नया