एंड्रॉयड और आईफोन के लिए WhatsApp में आए ये नए फिचर्स, सुविधाओं के साथ अंदाज भी होगा नया | Whatsapp added new Features in Mobile and Web Interface

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए WhatsApp में आए ये नए फिचर्स, सुविधाओं के साथ अंदाज भी होगा नया

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए WhatsApp में आए ये नए फिचर्स, सुविधाओं के साथ अंदाज भी होगा नया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : July 2, 2020/11:31 am IST

नई दिल्ली: एक ओर जहां भारत सरकार द्वारा 59 चीनी एप्लीकेशन को बैन किए जाने के बाद दुनिया के कई देशों में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सअप ने अपने एप्लीकेशन में नया अपडेट किया है। वाट्सअप ने एंड्रॉयड, KaiOS और आईफोन प्लैटफॉर्म पर कई नए फिचर्स जोड़े हैं। इनमें से कुछ फीचर आने वाले कुछ दिनों में अपडेट के जरिए आपको दिए जाएंगे।

Read More: भारत से विवाद बढ़ाने के बाद अपने ही देश में घिर गए ओली, इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, पीएम आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इनमें सबसे अहम एनिमेटेड स्टिकर्स का फीचर है। स्टिकर्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को नए अंदाज में स्टिकर्स देने का फैसला किया है और इसी चलते अब एनिमेटेड स्टिकर्स की सुविधा दी जा रही है। ये फिचर्स वाट्सअप यूजर्स को निश्चित तौर पर आकर्षित करेगा।

Read More: Chinese APP Ban किए जाने पर अमेरिकी नेता निक्की हेली बोलीं- भारत ने दिखा दिया कि वह ड्रैगन के आगे झुकेगा नहीं

वॉट्सऐप के इस नए फीचर के जरिए कॉन्टैक्ट्स क्यूआर कोड से डायरेक्ट सेव किए जा सकते हैं। स्कैन करके सेव कर सकते हैं। अपने कॉन्टैक्ट्स में किसी को ऐड करने के लिए ये फीचर यूज किया जा सकता है और इसे लोग बिजनेस कार्ड पर भी प्रिंट करा सकते हैं।

Read More: MP में मंत्रिमंडल को लेकर उमा भारती ने जताई नाराजगी, कहा ‘मुझसे जुड़े लोगों का हुआ अपमान’- सूत्र

वाट्सअप अब अपने ग्राहकों को ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने वाली है। हालांकि ये फिचर्स पहले ही वाट्सअप में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने कुछ बदलाव किए थे। लेकिन अब कंपनी ने इस फिचर्स में 8 लोगों को एक साथ जोड़ने की सुविधा दी है। वहीं, अब इसे सिर्फ एक आइकॉन के जरिए और भी आसान कर दिया गया है।

Read More: बेमेतरा जिले में 9 नए मरीजों की पुष्टि, आज प्रदेश में कुल 35 नए मामले आए सामने

मोबाइल के लिए वॉट्सऐप में डार्क मोड आ ही चुका है, लेकिन अब वॉट्सऐप वेब के लिए भी कंपनी ने डार्क मोड जारी कर दिया है। वहीं, KaiOS के लिए स्टेटस फीचर लॉन्च किया गया है। ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन में पहले से ही था, लेकिन अब इस फीचर को कंपनी KaiOS वाले फीचर फोन के लिए जारी कर रही है।

Read More: मंत्रिमंडल में अपने नेता को जगह नहीं मिलने से फूटा कार्यकर्ता का गुस्सा, भाजपा कार्यालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश