कर्नाटक लोकायुक्त ने चार सरकारी अधिकारियों के यहां की छापेमारी
कर्नाटक लोकायुक्त ने चार सरकारी अधिकारियों के यहां की छापेमारी
बेंगलुरु, आठ मई (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को चार सरकारी अधिकारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
इन अधिकारियों पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
लोकायुक्त के अनुसार जिन अधिकारियों से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई उनमें सुरेश बाबू जी (सर्वे पर्यवेक्षक, अतिरिक्त निदेशक भूमि अभिलेख कार्यालय, कोलार तालुक, कोलार जिला), राजा वेंकटप्पा नायक (तालुक स्वास्थ्य अधिकारी, तालुक स्वास्थ्य कार्यालय, सुरपुर, यादगिर जिला), एम बी रवि (सहायक कार्यकारी अभियंता, कर्नाटक शहरी जल आपूर्ति एवं निकासी बोर्ड, दावणगेरे) और जी श्रीनिवास मूर्ति ( सहायक कार्यकारी अभियंता, जल संसाधन विभाग, महादेवपुरा) शामिल है।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, वहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, बेहिसाबी धन और बहुमूल्य वस्तुएं बरामद हुईं।
भाषा योगेश नरेश
नरेश

Facebook



