कर्नाटक: जीएसटी धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान का एक व्यक्ति गिरफ्तार
कर्नाटक: जीएसटी धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान का एक व्यक्ति गिरफ्तार
बेंगलुरु, नौ जुलाई (भाषा) बेंगलुरु में राजस्थान के एक व्यक्ति को फर्जी बिल जारी करने और कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कर्नाटक वाणिज्यिक कर विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि वाणिज्य कर विभाग के दक्षिण क्षेत्र के प्रवर्तन और खुफिया शाखा के अधिकारियों ने बेंगलुरु पूर्व पुलिस की सहायता से राजस्थान के जालौर जिले के निवासी कैलाश विलोय को पहले हिरासत में लिया, फिर बाद में औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार, विलोय ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कई बैंक खाते खोले और अपने नाम पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण नंबर प्राप्त किए।
इसने कहा कि पंजीकरण नंबर का इस्तेमाल करोड़ों रुपये के फर्जी बिल जारी करने के लिए किया गया।
इन फर्जी बिलों के जरिए कथित तौर पर गुपचुप तरीके से धातु के कबाड़ की ढुलाई और कर्नाटक व अन्य राज्यों के व्यापारियों को अवैध रूप से ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ का दावा करने में मदद मिली, जिससे कर चोरी की गई।
विभाग ने बताया कि विलोय ने जो कुछ किया, उससे प्रतीत होता है कि वह एक बड़े गिरोह का हिस्सा है जिसका उद्देश्य सामान की ढुलाई के बिना ही फर्जी चालान जारी करके ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ व्यवस्था का गलत इस्तेमाल करना है।
बेंगलुरु की विशेष आर्थिक अदालत ने जांच के लिए आरोपी को वारंट पर विभाग को सौंप दिया है।
वाणिज्यिक कर विभाग अपनी जांच जारी रखे हुए है और मामले का कई पहलुओं से विश्लेषण कर रहा है।
भाषा खारी नरेश
नरेश

Facebook



