कर्नाटक में व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

कर्नाटक में व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

कर्नाटक में व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
Modified Date: April 3, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: April 3, 2025 9:50 pm IST

कलबुर्गी (कर्नाटक), तीन अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित अपने अपार्टमेंट में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो अप्रैल की शाम को अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना स्टेशन बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड जेवरगी रोड के निकट गैबरे लेआउट में हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गुलबर्गा विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (जीईएससीओएम) के वरिष्ठ सहायक संतोष, उनकी पत्नी और उनके दो बेटों के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, महिला और दोनों बच्चों की ‘गला घोंटकर हत्या’ की गई जबकि संतोष ने आत्महत्या कर ली।

घटनास्थल से एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद किया गया।

पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि दंपती 10 वर्षों से शादीशुदा थे और अक्सर झगड़ते रहते थे। पिछले सात वर्षों से उन्होंने अपने परिवार से संबंध तोड़ लिए थे। सुसाइड नोट में उनके बीच अक्सर होने वाली गलतफहमियों और झगड़ों को इसका कारण बताया गया है।’

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में