कुमारस्वामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त | Karnataka Politics :

कुमारस्वामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त

कुमारस्वामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : May 19, 2018/3:25 pm IST

बेंगलुरु। कर्नाटक में बहुमत साबित करने से पहले ही मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इसके बाद जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने गठबंधन की अगुवाई कर रहे एचडी कुमारस्वामी को बहुत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है। कुमारस्वामी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाईवाला से मुलाकात करने के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि, ‘हमें पता है कि बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त विधायक हैं और सभी विधायक शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे।कुमारस्वामी ने कहा, ‘हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और सोमवार को शपथ ग्रहण होगा। सभी से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा

यह भी पढ़ें : राजस्थान से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल-11 से बाहर

 

उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल की ओर से बुलाए जाने के बाद हमने दावा पेश किया है। सोमवार को 12 बजे से 1 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मैंने इसमें सभी क्षेत्रीय दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है

कुमारस्वामी ने आगे कहा, ‘मैं देश की न्याय व्यवस्था को बधाई और धन्यवाद देता हूं जिसने लोकतंत्र की रक्षा की और हमारा सहयोग किया। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी सरकार बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी चीजें भी स्पष्ट होंगी।

वेब डेस्क, IBC24