कश्मीर: आतंकी संगठनों के 200 से अधिक मददगार हिरासत में
कश्मीर: आतंकी संगठनों के 200 से अधिक मददगार हिरासत में
श्रीनगर, 13 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को घाटी में चलाए गए एक व्यापक अभियान के तहत आतंकी संगठनों के लगभग 200 संदिग्ध मददगारों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर श्रीनगर शहर सहित कश्मीर घाटी के कई इलाकों में आतंकियों के मददगारों के खिलाफ अभियान चलाया और कई स्थानों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आतंकियों के लगभग 200 संदिग्ध मददगारों को हिरासत में लिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ये मददगार आतंकवादियों को नकदी, आश्रय और अन्य बुनियादी ढांचा जैसी सहायता प्रदान करते थे।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई घाटी भर में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे एक अभियान का हिस्सा है।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज

Facebook



