कश्मीर: पुंछ में रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग कर्मी गिरफ्तार

कश्मीर: पुंछ में रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग कर्मी गिरफ्तार

कश्मीर: पुंछ में रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग कर्मी गिरफ्तार
Modified Date: June 13, 2025 / 07:14 pm IST
Published Date: June 13, 2025 7:14 pm IST

पुंछ/जम्मू, 13 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद जमील के रूप में हुई है जो जिले के धारा गिरदावरी में पटवारी के पद पर तैनात था।

अधिकारियों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे धारा गांव में स्थित अपनी जमीन का राजस्व रिकॉर्ड चाहिए था, जिसके लिए उसने 26 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन किया था और पटवारी जमील इसकी सत्यापित प्रतियां उपलब्ध कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जमील के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिससे आरोपों की पुष्टि हुई और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि जाल बिछाया गया और राजस्व कर्मी को शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि जमील को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुंछ स्थित पटवारी के आवास पर भी तलाशी ली गई। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में