कश्मीर: सांबा में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान शुरू
कश्मीर: सांबा में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान शुरू
जम्मू, 31 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान का एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ड्रोन को चिलियारी गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र के ऊपर मंडराते देखा गया और कुछ मिनटों बाद वह पाकिस्तान की ओर लौट गया।
अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन की गतिविधि के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने गांव व आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने ड्रोन के जरिये हथियारों या मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के विभिन्न क्षेत्रों की छानबीन की।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के रतनपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय क्षेत्र के ऊपर कुछ देर के लिए मंडराते हुए देखा गया था।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज

Facebook


