कश्मीर घाटी के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया गया
कश्मीर घाटी के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया गया
(तस्वीर के साथ)
श्रीनगर, 20 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर के सोनवर इलाके में घाटी के पहले ‘मल्टीप्लेक्स’ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कश्मीर में बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का दर्शकों का तीन दशकों का इंतजार खत्म हो गया।
सिन्हा ने मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘श्रीनगर में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर का उद्घाटन किया। घाटी के लोगों, (कारोबारी) विजय धर और आईनॉक्स समूह को बधाई। बीते तीन वर्षों के दौरान जम्मू कश्मीर में एक बड़ी सामाजिक-आर्थिक क्रांति हो रही है।’
उपराज्यपाल ने कहा, ‘यह लोगों के सपनों, आत्मविश्वास और आकांक्षाओं की एक नयी सुबह का प्रतिबिंब है।’
उद्घाटन समारोह के बाद मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने पहले दिन अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की विशेष ‘स्क्रीनिंग’ की।
मल्टीप्लेक्स में नियमित रूप से फिल्म का प्रदर्शन 30 सितंबर से अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ के साथ किया जाएगा।
कश्मीर के इस पहले मल्टीप्लेक्स में कुल 520 सीट की क्षमता वाले तीन सिनेमाघर हैं।
गौरतलब है कि 1989-90 में आतंकवादियों की धमकियों और हमलों के कारण सिनेमाघर मालिकों ने घाटी में अपने-अपने सिनेमाघर बंद कर दिए थे।
कश्मीर में 1980 के दशक में करीब एक दर्जन से अधिक सिनेमाघर संचालित किये जा रहे थे। लेकिन, आतंकवादी गतिविधियों बढ़ने के कारण ये बंद हो गये थे।
भाषा रवि कांत सुभाष
सुभाष

Facebook



