कश्मीरी पंडितों ने राहत भुगतान में देरी को लेकर जम्मू में किया प्रदर्शन

कश्मीरी पंडितों ने राहत भुगतान में देरी को लेकर जम्मू में किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - September 18, 2021 / 04:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

जम्मू, 18 सितंबर (भाषा) सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने मासिक राहत भुगतान में देरी के खिलाफ शनिवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के उनके प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी शहर के बाहरी इलाके जगती प्रवासी शिविर से बाहर आए और अगस्त महीने के राहत भुगतान को तत्काल जारी करने की अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पास के राजमार्ग की ओर मार्च करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को राजमार्ग की ओर बढ़ने से रोका और उन्हें वापस जाने के लिए समझाया। प्रदर्शनकारियों ने आगाह किया कि अगर उनकी मासिक राहत तुरंत जारी नहीं की गई तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे। कश्मीरी पंडित रिलीफ होल्डर्स एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राहत आयोग द्वारा अगस्त महीने की राहत आज तक जारी नहीं की गई, जिससे विस्थापित समुदाय को परेशानी हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों में पहली बार ऐसा हुआ है कि समुदाय को मासिक राहत जारी करने में देरी हुई है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस मुद्दे पर गौर करने और भुगतान जल्द से जल्द जारी करने की अपील करते हैं।’’

भाषा आशीष उमा

उमा