कविता ने बीआरएस से संबद्ध ट्रेड यूनियन के मानद अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर आपत्ति जताई

कविता ने बीआरएस से संबद्ध ट्रेड यूनियन के मानद अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर आपत्ति जताई

कविता ने बीआरएस से संबद्ध ट्रेड यूनियन के मानद अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर आपत्ति जताई
Modified Date: August 21, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: August 21, 2025 9:34 pm IST

हैदराबाद, 21 अगस्त (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के भीतर आंतरिक मतभेद बृहस्पतिवार को और गहरा गए जब पार्टी की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के कविता ने सरकारी कोयला खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज में बीआरएस से संबद्ध ट्रेड यूनियन के मानद अध्यक्ष पद से उन्हें हटाए जाने पर आपत्ति जताई।

बीआरएस ने बताया कि पार्टी से संबद्ध तेलंगाना बोग्गु गनी कर्मिका संघम (टीबीजीकेएस) के पदाधिकारियों ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में बैठक की और पूर्व मंत्री कोप्पुला ईश्वर को इसका मानद अध्यक्ष चुना।

ईश्वर ने कविता की जगह ली है जो 10 वर्षों से इस यूनियन की मानद अध्यक्ष थीं।

 ⁠

सिंगरेनी कोलियरीज़ के श्रमिकों को संबोधित एक खुले पत्र में कविता ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे ‘साज़िशकर्ता’ जिन्होंने पहले उनके पिता और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को लिखे उनके पत्र को लीक किया था, उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।

अमेरिका दौरे पर गईं कविता ने कहा कि जब उन्होंने अपने पत्र को लीक करने वाले साजिशकर्ताओं के नाम उजागर करने की मांग की, तो उन्हें ‘बदले की भावना’ से निशाना बनाया गया।

कविता ने पत्र में कहा, ”वे साजिशकर्ता अब भी विभिन्न तरीकों से मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। जब मैं विदेश में ही थी, तब श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए तथाकथित टीबीजीकेएस केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई गई और यह घोषणा की गई कि एक नए मानद अध्यक्ष का चुनाव किया गया है।”

यह पत्र कविता के ‘स्टाफ’ द्वारा मीडिया को जारी किया गया।

भाषा पवनेश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में