वियतनामी नौसेना के लिए ‘अल्ट्रासोनिक ट्रांसड्यूसर’ तत्वों का निर्माण करेगी केलट्रॉन: मंत्री राजीव
वियतनामी नौसेना के लिए ‘अल्ट्रासोनिक ट्रांसड्यूसर’ तत्वों का निर्माण करेगी केलट्रॉन: मंत्री राजीव
कोल्लम, सात मार्च (भाषा) केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इलेक्ट्रॉनिक कंपनी केलट्रॉन को वियतनामी नौसेना के लिए कम आवृत्ति वाले 336 ‘अल्ट्रासोनिक ट्रांसड्यूसर’ तत्वों के निर्माण का अनुबंध मिला है।
राजीव ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि केलट्रॉन को रक्षा क्षेत्र से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं और नवीनतम ऑर्डर और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा संचालित इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने की उम्मीद है।
मंत्री ने बताया कि यह अनुबंध मुंबई स्थित नियो पावर के माध्यम से दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘केलट्रॉन अधिक अनुबंध प्राप्त करने और बड़ी सफलता हासिल करने की कोशिश करेगी।’’
भाषा नेत्रपाल पारुल
पारुल

Facebook



