केरल: कोल्लम में मछली पकड़ने वाली 10 नौकाएं भीषण आग में नष्ट
केरल: कोल्लम में मछली पकड़ने वाली 10 नौकाएं भीषण आग में नष्ट
कोल्लम, सात दिसंबर (भाषा) केरल के कोल्लम स्थित अष्टमुडी झील में मौजूद मछली पकड़ने वाली लगभग 10 नावें रविवार तड़के लगी भीषण आग में जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना अंचलुमूद थाना क्षेत्र के कुरीपुझा इलाके में हुई।
पुलिस के अनुसार, आग की सूचना मध्य रात्रि के बाद मिली और एक पंक्ति में खड़ी नावें आग की चपेट में आ गईं।
स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 10 नावें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन गैस सिलेंडर में विस्फोट होने का संदेह है।’’
पुलिस ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भाषा जितेंद्र शोभना
शोभना

Facebook



