केरल: एटीएस ने आईएसआईएस से संबंधित पोस्ट साझा करने के आरोप में व्यक्ति को हिरासत में लिया
केरल: एटीएस ने आईएसआईएस से संबंधित पोस्ट साझा करने के आरोप में व्यक्ति को हिरासत में लिया
कोच्चि, आठ जनवरी (भाषा) केरल आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने विदेश से लौटने के बाद एक व्यक्ति को, सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंधित पोस्ट साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुवत्तुपुझा के मुलावूर जिले के थेक्केवीटिल निवासी आदिल को बुधवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर आईएसआईएस से संबंधित सामग्री साझा करने की जांच के लिए एटीएस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। खाड़ी देश से आने पर आव्रजन अधिकारियों ने आदिल को रोका और फिर एटीएस को सूचना दी।
सूत्रों के मुताबिक, बाद में नेदुम्बस्सेरी से एटीएस की एक टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आदिल से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एटीएस आदिल के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook


