केरल : भाजपा ने बजट का स्वागत किया, कांग्रेस और माकपा सांसदों ने ‘निराशाजनक’ बताया
केरल : भाजपा ने बजट का स्वागत किया, कांग्रेस और माकपा सांसदों ने ‘निराशाजनक’ बताया
तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने केंद्रीय बजट को ‘पासा पलटने’ वाला बताया है जबकि कांग्रेस एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कुछ सांसदों ने इसे ‘निराशाजनक’ करार दिया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने कहा कि बजट ‘पासा पलटने वाला’ है, क्योंकि यह 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर से छूट देकर मध्यम वर्ग को ‘बड़ी राहत’ प्रदान करता है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्टमें कहा, ‘‘यह बजट आम आदमी के लिए परिवर्तनकारी है, जो केरल और भारत की रीढ़ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025 मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देता है, जिसमें 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘यह स्पष्ट संदेश है कि भाजपा लोगों की समृद्धि की सच्ची हिमायती है। इस परिवर्तनकारी कदम के लिए राजग सरकार को धन्यवाद।’’
कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट का स्वागत किया, लेकिन कहा कि इसके अलावा बजट ‘निराशाजनक’ है।
उन्होंने कहा कि बजट में विभिन्न राज्यों के लिए धन के आवंटन का कोई उल्लेख नहीं है और इस मुद्दे पर स्पष्टता के लिए सदन में चर्चा का इंतजार करना होगा।
उन्नीथन ने यह भी कहा कि 2024 के बजट की तरह, वर्तमान बजट में भी आंध्र प्रदेश और बिहार को प्राथमिकता दी गई है क्योंकि उन्हें तुष्ट करना वर्तमान भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘दूसरी बात, दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को चुनाव होने वाले हैं, इसलिए वह इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
माकपा सांसद जॉन ब्रिटास ने भी बजट पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी इसमें केरल का कोई उल्लेख नहीं है।
भाषा राजकुमार धीरज
धीरज

Facebook



