केरल: दूरदराज के खेत में मिला शव, गोली मारकर की गई थी हत्या
केरल: दूरदराज के खेत में मिला शव, गोली मारकर की गई थी हत्या
पलक्क्ड़ (केरल), 12 जुलाई (भाषा) केरल के पलक्क्ड़ जिले के मन्नारक्कड़ में एक खेत में 26 वर्षीय एक युवक का शव मिला जिसे गोली मारी गई थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात को उक्त व्यक्ति पर जिसने गोली चलाई थी उसे पास की एक जगह पर आज सुबह नाजुक हालत में पाया गया क्योंकि उसने जहर खा लिया था।
मृतक की पहचान फकरुद्दीन उर्फ सजीर के रूप में की गई है जो यहां तिरुविजमकुन्नू का रहने वाला था। उसका शव दूरदराज के एक खेत में खून से लथपथ पाया गया था। घटना तब सामने आई जब महेश नामक व्यक्ति ने कल रात अपने एक दोस्त को कॉल कर बताया कि उसने फकरूदीन की हत्या कर दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “जिस व्यक्ति को कॉल किया गया था. वह स्थान पर गया तो उसे लाश मिली। जब उसने हमें बताया तब हम घटनास्थल पर पहुंचे।” उन्होंने कहा कि हत्या के संदिग्ध महेश को मृतक का दोस्त बताया जा रहा है और आगे की जानकारी मिलना अभी बाकी है।
महेश ने जहर खा लिया था और उसे आज सुबह एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया तथा बाद में कोझिकोड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक है।
भाषा
यश उमा
उमा

Facebook



