केरल के मुख्यमंत्री ने केंद्र से खाड़ी के लिए हवाई किराये को किफायती बनाने का आग्रह किया

केरल के मुख्यमंत्री ने केंद्र से खाड़ी के लिए हवाई किराये को किफायती बनाने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 08:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

तिरूवनंतपुरम, 16 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को खाड़ी देशों के लिए हवाई किराये को वहनीय बनाने की खातिर कदम उठाने का केंद्र से आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे एक पत्र में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रवासी सबसे अधिक प्रभावित वर्गों में से एक हैं और उनमें से कई पिछले साल पहले लॉकडाउन के दौरान भारत आए थे तथा उन्हें बिना किसी रोजगार के यहीं रहना पड़ा।

उन्होंने कहा ‘अब जब विभिन्न हवाई मार्ग खुल रहे हैं, वे अपने कार्यस्थल पर लौटने और नए सिरे से जीवन शुरू करने के लिए इच्छुक हैं। हालांकि, यह गौर किया गया है कि विभिन्न मार्गों, खासकर खाड़ी देशों की उड़ानों के लिए हवाई किराये आसमान छू रहे हैं।’’

विजयन ने पत्र में कहा, ‘एक साल से अधिक समय तक बेरोजगारी के बाद, कई लोगों के लिए इन हवाई किराये को वहन करना मुश्किल हो रहा है…।’’ उन्होंने कहा कि अकुशल और अर्ध-कुशल श्रमिक सबसे ज्यादा प्रभावित हैं तथा वे खाड़ी में बहुसंख्यक प्रवासी हैं।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश