केरल: स्थानीय निकाय चुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार की जमीन से चार देसी विस्फोटक बरामद

केरल: स्थानीय निकाय चुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार की जमीन से चार देसी विस्फोटक बरामद

केरल: स्थानीय निकाय चुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार की जमीन से चार देसी विस्फोटक बरामद
Modified Date: December 11, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: December 11, 2025 2:36 pm IST

कासरगोड, 11 दिसंबर (भाषा) केरल के कासरगोड जिले में स्थानीय निकाय चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के एक उम्मीदवार की जमीन से चार देसी विस्फोटक बरामद किये जाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय निकाय चुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार के. प्रकाश की खेत से विस्फोटक बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि मामला तब सामने आया, जब प्रकाश के पालतू कुत्ते ने एक विस्फोटक को चबाने की कोशिश की, जिससे उसमें विस्फोट हो गया और कुत्ते की मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, प्रकाश ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।

एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन और विस्फोटक बरामद किए।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह विस्फोटक जंगली सूअरों को मारने के लिए रखे गए थे।

पुलिस ने बताया कि प्रकाश का बयान दर्ज कर लिया गया और उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपनी कृषि भूमि पर मौजूद विस्फोटकों की जानकारी नहीं थी।

पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में बदियाडका थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

बदियाडका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जंगली सूअर अक्सर फसलों को नष्ट कर देते हैं, जिस कारण कुछ किसान उन्हें मारने के लिए अवैध तरीकों का सहारा लेते हैं।

भाषा प्रचेता जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में